कई बार हार देखनी पड़ती है
और सपने यूं ही हकीकत नहीं बन जाते
ना जाने कितनी खुशियों की बलि देनी पड़ती है
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अपनी नजरें सिर्फ अपने लक्ष्य पर टिकाए रहना
जिस राह को पकड़ा है बस उसी पर ही चलते रहना
बहुत लोग कोशिश करेंगे तुम्हे गिराने की , रास्ते को भटकाने की
पर तुम अपनी एक ही जिद पर टिके रहना
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मंजिलों के रास्ते में कदम डगमगाएंगे
पर तुम हारना नही
थोड़ा ही दूर जा कर जल्द ही थक जाओगे
पर तुम अपने सपने को दफनाना नहीं
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सिर्फ हाथ पर हाथ धरे रहने से
ख्वाहिशें हकीकत नहीं बन जाती
सपना देख लिया है तो सच भी हो जायेगा
बस मेहनत की जरूरत है
और मेहनत कभी खाली हाथ लौट के नहीं आती
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सिर्फ सपने देखने से ही सपने साकार नहीं होते
पहली ही हार से टूट कर आंखे भर नही रोते
अभी से डर गया गया तू उठ और कदम बड़ा , क्यूंकि
मुश्किलों से डरते वही है जिनके हौसले बुलंद नहीं होते
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मंजिल का रास्ता जितना आसान दिखता है
उतना होता नहीं है
और सिर्फ सोचने से ही
सफर आसान बनता नहीं है
कांटे कितने भी आएं लेकिन
रास्ता पार कर के ही दिखाना
क्योंकि जिनके हौसले बुलंद होते है
उनका दिल इतनी आसानी से
हार मानता नहीं है
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अभी वक्त है तो इस्तेमाल कर लो
इस वक्त का ये बस जिंदगी में एक बार आता है
ये वक्त बहुत कीमत है इसकी कीमत तब समझ आती है
जब ये वक्त बीत जाता है
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
0 Comments:
Post a Comment