Reading
Add Comment
इंसान की कीमत उसके जाने के बाद समझ आएगीयाद कर कर के उसको
बार बार आंखे भर आएगी
वक्त है तो कदर कर लो
कुछ वक्त साथ बिता लो
फिर तरस जाओगे
जब ये घड़ी बीत जायेगी
२ पल के साथ की यादें ले कर
जिंदगी बिताने को मजबूर हो जाओगे
जाने के बाद किसी के
देखने को भी तरस जाओगे
उमर भर का गम ले कर
आंशुओ को घूंट बना कर पी जाओगे
अभी है वक्त तो जी लो हर पल को
बाद में साथ के २ पल बिताने को भी तरस जाओगे
कितने सपने संजोते हैं कितने अरमान होते है
समय से पहले ना सोचो कुछ
सब कुछ पलट जायेगा ,ये वक्त रुक जायेगा
और तुम वहीं वहीं के खड़े रह जाओगे
अभी बाते कड़वी लगेंगी
दिल में बुराई भी आएगी
लेकिन कर्म का चक्का जब घूमेगा
तो सब याद कर खुद को कभी भी माफ ना कर पाओगे
गम को दिल में दबाए
आगे तो बड़ जाओगे
लेकिन जब भी सोचोगे
तो दिल के कोने में दफनाए
हर गम को याद कर
एक बार फिर से रो जाओगे
0 Comments:
Post a Comment