1 min Reading
Add Comment
चारो तरफ मौत तांडव कर रही है ये कैसा दौर आया है
इस देश पर देखो
ये कैसा कोरोना का संकट आया है
हर तरफ हा हा कार है
शमशान में भी जगह नहीं
और लाशों के ढेर पर
मौज कर रही सरकार है
सबको आत्मनिर्भर बना कर
अब लाशों का ढेर जोड़ रहे है
देश पर इतना संकट है
और बेमतलब मन की बात कर रहे है
ऑक्सीजन की कमी है इतनी
की हर कोई लाचार है
देखो जा के अस्पतालों में
पलंग के लिए हो रही कितनी मारा मार है
हर चीज की कमी है इतनी
बड़ा ही खौफनाफ ये मंजर है
बचाने बाला ही मर रहा है
खाली हाथ डॉक्टर भी अब
इलाज करने में देखो कितना डर रहा है
फिर भी दूसरो को वो बचा रहा है
जान अपनी भुला कर
वक्त है अभी भी साथ दे दो उसका
सब अपना अपना मास्क लगा कर
हमको ही अब संभालना होगा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लो
बेमतलब घर से बाहर भी न निकलो
हमारी सुरक्षा हाथ है हमारे
आखिरकार और कब तक बैठोगे इस निकम्मी सरकार के सहारे ?
0 Comments:
Post a Comment