संकट की घड़ी

चारो तरफ मौत तांडव कर रही है 
ये कैसा दौर आया है
इस देश  पर देखो
ये कैसा कोरोना का संकट आया है 

हर तरफ हा हा कार है 
शमशान में भी जगह नहीं 
और लाशों के ढेर पर 
मौज कर रही सरकार है 

सबको आत्मनिर्भर बना कर
अब लाशों का ढेर जोड़ रहे है
देश पर इतना संकट है 
और बेमतलब मन की बात कर रहे है 

ऑक्सीजन की कमी है इतनी
की हर कोई लाचार है 
देखो जा के अस्पतालों में 
पलंग के लिए हो रही कितनी मारा मार है 

हर चीज की कमी है इतनी 
बड़ा ही खौफनाफ ये मंजर है
बचाने बाला ही मर रहा है 
खाली हाथ डॉक्टर भी अब 
इलाज करने में देखो कितना डर रहा है 

फिर भी दूसरो को वो बचा रहा है 
जान अपनी भुला कर 
वक्त है अभी भी साथ दे दो उसका 
सब अपना अपना मास्क लगा कर 

हमको ही अब संभालना होगा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लो
बेमतलब घर से बाहर भी न निकलो
हमारी सुरक्षा हाथ है हमारे
आखिरकार और कब तक बैठोगे इस निकम्मी सरकार के सहारे ?


0 Comments:

My Instagram