1 min Reading
Add Comment
अरे उनकी बातों का क्या बुरा मानना
जो मां बाप के सगे नहीं
अनसुना बात की कर दो उनकी
क्युकी इस से ज्यादा उनके बस की
कुछ और है भी नहीं
बस में अपने रहते नहीं
दिन रात बस भौंकते है
दूसरों को भला बुरा कह कर
खुद को न जाने क्या समझते है
२ कौड़ी की औकात नही
अपनों से ही बैर रखते हैं
गाली गलौच करा लो बस
बातों से वो दिमागी अपाहिज लगते है
तरस आता है हालत पर उनकी
पर कर भी क्या सकते है
दूर रहो एसो से
ये अपनी झूटी शान के लिए
किसी भी हद्द तक जा सकते है
0 Comments:
Post a Comment