1 min Reading
Add Comment
जिंदगी चलती रहेगी
तुम बस अपने जीने की वजह पकड़ लो
ये वक्त यूं ही निकल जायेगा
तो क्यों न इस वक्त का थोड़ा सा इस्तेमाल कर लो ?
प्रतियोगिता का जमाना है ,जीतना जरूरी है
तुम मेहनत से पढ़ कर अपना मुकाम हासिल कर लो
अभी तक जिया ही कितना है , बहुत जीना बाक़ी है
तो एक लंबी सांस भर लो
कितने लोग आयेंगे कितने लोग जाएंगे
तुम बस अपनों का हाथ पकड़ लो
ज़िंदगी के हर मोड़ मौके के लिए तैयार रहो
तो बस इसी के लिए थोड़ा सा सज लो संवर लो
हर चीज का वक्त आएगा थोड़ा सबर कर लो
अगर थक गए हो बहुत , तो थोड़ा आराम भी कर लो
0 Comments:
Post a Comment