Reading
Add Comment
कुछ सोच कर करने में वक़्त लगेगा
ये समय भी गुजर जाएगा
लेकिन इसको गुजरने में अभी वक़्त लगेगा
इंतजार कर होगा सब सही एक दिन
लेकिन उस दिन को आने में अभी वक़्त लगेगा
ज़िन्दगी गवा कर कोई फायदा नहीं.. तो खुल कर जी इस वक़्त को
क्यूंकि ज़िन्दगी को संवारने में अभी वक़्त लगेगा
बिना कुछ किए यूं बैठ गया
तू शुरुआत तो कर
लेकिन उससे पहले ये समझ ले
की इसे मुकाम तक लाने में वक़्त लगेगा
0 Comments:
Post a Comment