अभी वक़्त लगेगा ...

अभी दूर तक चलने में वक़्त लगेगा
कुछ सोच कर करने में वक़्त लगेगा

ये समय भी गुजर जाएगा
लेकिन इसको गुजरने में अभी वक़्त लगेगा

इंतजार कर होगा सब सही एक दिन 
लेकिन उस दिन को आने में अभी वक़्त लगेगा

ज़िन्दगी गवा कर कोई फायदा नहीं.. तो खुल कर जी इस वक़्त को
क्यूंकि ज़िन्दगी को संवारने में अभी वक़्त लगेगा

बिना कुछ किए यूं बैठ गया
तू शुरुआत तो कर 
लेकिन उससे पहले ये समझ ले
की इसे मुकाम तक लाने में वक़्त लगेगा

0 Comments:

My Instagram