Reading
Add Comment
जरा सुनो गौर से
कहनी थी एक बात
वो बात अभी बाकी है
संघर्ष कर तब तक जब तक
पा ना ले ऊंचाइयों को
आसमान बहुत बड़ा है
पर डरना नहीं
क्यूंकि उड़ना अभी बाकी है
भरोसा रख खुद पर
अभी तो ४ कदम ही चला है
मुश्किलें आयेंगी बहुत
रास्ते देख डरना नहीं
क्यूंकि दूर तक चलना अभी बाकी है
लोग मिलेंगे एैसे जो
तोड़ेंगे तेरा हौसला
पर तू अटल रहना
क्यूंकि तेरा विश्वाश तुझमें अभी बाकी है
चलते रहो उन्हीं रास्तों पर
डग्माओगे , पर डरना नहीं
क्यूंकि मंजिल पाना अभी बाकी है
0 Comments:
Post a Comment