अभी बाकी है...

रात अभी बाकी है
जरा सुनो गौर से
कहनी थी एक बात 
वो बात अभी बाकी है 

संघर्ष कर तब तक जब तक 
पा ना ले ऊंचाइयों को
आसमान बहुत बड़ा है 
पर डरना नहीं 
क्यूंकि उड़ना अभी बाकी है

भरोसा रख खुद पर 
अभी तो ४ कदम ही चला है
मुश्किलें आयेंगी बहुत
रास्ते देख डरना नहीं
क्यूंकि दूर तक चलना अभी बाकी है

लोग मिलेंगे एैसे जो 
तोड़ेंगे तेरा हौसला
पर तू अटल रहना 
क्यूंकि तेरा विश्वाश तुझमें अभी बाकी है

चलते रहो उन्हीं रास्तों पर
डग्माओगे , पर डरना नहीं
क्यूंकि मंजिल पाना अभी बाकी है


0 Comments:

My Instagram