Reading
Add Comment
जीवन में कुछ आसानी से नहीं मिलता हैबहुत करनी पड़ती है मेहनत
खुशियों को छोड़ के पसीना बहाना पड़ता है
तब जा के अपने आशियाने में चैन से सोने को मिलता है
खोवाहिसे यूं ही नहीं होती पूरी
दिन रात संघर्ष कर जलना पड़ता है
ना जाने कितने समुंदर को पार करना पड़ता है
तब जा के ख्वाहिशों के सागर को किनारा मिलता है
चलते चलते यूं ही नहीं हासिल हो जाती मंज़िल
कांटे भरे रास्तों पर चलना पड़ता है
कड़ी धूप की बारिश में दर्द को सहना पड़ता है
तब जा के मंज़िल की साख पर कामयाबी का फूल खिलता है
दो वक़्त को रोटी यूं ही हासिल नहीं होती
बंजर जमी को जोतना पड़ता है
उसको अपने खून पसीने से सींचना पड़ता है
तब जा के दिन और रात का खाना खाने को मिलता है
सपने सिर्फ देखने से साकार नहीं होते
इनको पूरा करने के लिए रातों को भी जागना पड़ता है
अपने हौसले को बुलंद करना पड़ता है
तब जा के सपना असल ज़िन्दगी से मिलता है
0 Comments:
Post a Comment