Reading
Add Comment
मन में उनका एक ख्याल क्या आया
समझ ना आया कि कब दिन से रात हो गई
उनकी एक मुस्कान के लिए
अपनी जान को भी कर दू घायल
उनके बारे में क्या ही बोलूं
मै तो उनकी हर एक अदा की कायल हो गई
दूर जाना भी उनका बर्दाश्त
के बाहर होता है
उनसे दूर क्या काटी एक रात
मेरी आंखो से आंसुओ की बरसात हो गई
हवाओं में आती है खुश्बू उनकी
अपने ही चेहरे में देखती हूं तस्वीर उनकी
रूह पर अपनी उनका नाम लिख के
मै तो उनके प्यार में बावरी हो गई
मेरी ख्वाहिशों के सागर का किनारा है वो
मेरी उमीदों का सहारा है वो
अपना सब कुछ लुटा दिया उन पर
अब कुछ ना रहा क्यंकि
मेरी ज़िन्दगी ही उनके नाम हो गई
0 Comments:
Post a Comment