जीवन की सच्चाई

ज़िन्दगी जीना जितना आसान दिखता है  उतना आसान नहीं 
होता 
हर रास्ते में सीखना पड़ता है 
मेहनत के पसीने से कठिनाइयों को जमी को सींचना पड़ता है
तब जा के ज़िन्दगी के मायने समझ आते है 
जरूरी नहीं कि जो हमे जो अच्छा लगे
वो दूसरे के लिए भी सही हो
कहीं कुछ ग़लत ना हो जाए इसलिए
हर कदम को फुक के रखना पड़ता है 

जिस रास्ते में चलो वो रास्ता बिन मुश्किल पार हो जाए
ऐसा कभी नहीं होता 
बहुत कुछ त्यागना पड़ता है नाम कमाने के लिए
एक रात में कामयाब कोई नहीं होता
जिस दोस्त का हाथ थामा वो मंज़िल मिलने तक साथ दे 
ऐसा जरूरी नहीं होता 

जिस नजर से तुम देखते हो ज़िन्दगी
वैसा नज़रिया हर किसी का नहीं होता
और हर किसी की नज़रों में
खरे उतर जाओ ऐसा कभी नहीं होता
ये जीवन एक कोरा रुमाल है 
जिसके रेशों में तरह तरह के लोग उलझ जाते हैं
और इन रेशों को सुलझाना आसान नहीं होता 

ज़िन्दगी समझना सबके बस में नहीं
और जो समझ गया उसकी परेशानी का हल ना हो 
ऐसा कभी नहीं होता

 

 
 



   

0 Comments:

My Instagram