Reading
Add Comment
बचपन भी कहीं गुम गया है जीवन के इस लुका छुपी के खेल में
लगता है वो भी कहीं छुप गया है
पहले के दिन भी क्या दिन थे
जब कागज की नाव बनाते थे
उसे पानी में उतार
दूर तक उसके पीछे जाते थे
गर्मी की छुट्टी में नानी के घर जाते थे
और पेड़ के नीचे बैठ
कोयल की कूं कूं की
घंटों नकल उतारते थे
अब वो बचपना गुम गया है
मोबाइल में आंख लगाए
हर बच्चा उसमे खो गया है
अब ना कागज की कश्ती है
ना ही वो मस्ती है
ना जाने ये क्या हो गया है
पहले छत पर बैठ
रात में तारे गिनते थे
जोड़ जोड़ कर उसको
ख्याली तस्वीर बनाते थे
तेज धूप में छत पर
ऊंची पतंग उड़ाते थे
अब वो बचपना कहीं खो गया है
हर बच्चा मोबाइल पकड़
घर में कैद हो गया है
ना जाने कैसे लौटेगा वो बचपन
जो कहीं खो गया है
0 Comments:
Post a Comment