बोलो जय श्री राम
शुरू हुआ एक नया अध्याय
बोलो जय श्री राम
अच्छाई पर बुराई की विजय, की मिशाल है जो
रामराज्य की नींव है जो
बन रहा है मंदिर जिनका
मार्यदा पुरूषोत्तम श्री राम हैं वो
मिटाने का प्रयास जन्म भूमि से जिनको किया था कल
वो तो हर जगह हैं नभ हो जल हो या हो थल
वर्षों लड़ाई लड़ी थी हक के उनकी
उस तपस्या का मिल रहा आज है फल
हिन्दुत्व की शान वो
हनुमान जी की जान है वो
बन रहा है मंदिर उनका
मार्यदा पुरूषोत्तम श्री राम हैं वो
एक और वनवास काट के
पधार रहे श्री राम हैं
नाचो गाओ और जश्न मनाओ
रचने वाला एक नया इतिहास है
बन रहा है मंदिर आज
बोलो जय श्री राम
झूम उठा है पूरा हिन्दू समाज
बोलो जय श्री राम
0 Comments:
Post a Comment