Reading
Add Comment
कभी आसान रास्ते के पीछे मत भागो बाद में पछताओगे
मुश्किलों से लड़ कर आगे आओगे
तो असल खुशियां पाओगे
शॉर्ट कट जैसा कुछ नहीं होता
याद रखना
जो जितनी जल्दी ऊपर आता
उतनी जोरो से नीचे है जाता
मेहनत से पीछे नहीं हटना कभी
शुरुआत भले ही धीमे होगी
लेकिन यकीन मान
जब तक रहेगा जहां में
वो कामयाबी तब तक साथ होगी
लोगों के बेहकावे में मत आना
लोगो का काम है गिराना
बस अपना लक्ष्य तय करना
और रास्ते पर बिना रुके चलते जाना
मेहनत की चिंगारी से जो आग को भड़कता है
नाम उसका जग में रोशन होता है
जो परिश्रम का रास्ता नहीं त्यागता
सपना उसी का साकार होता है
0 Comments:
Post a Comment