"SHORTCUT"

कभी आसान रास्ते के पीछे मत भागो 
बाद में पछताओगे 
मुश्किलों से लड़ कर आगे आओगे
तो असल खुशियां पाओगे 

शॉर्ट कट जैसा कुछ नहीं होता
याद रखना
जो जितनी जल्दी ऊपर आता 
उतनी जोरो से नीचे है जाता

मेहनत से पीछे नहीं हटना कभी 
शुरुआत भले ही धीमे होगी 
लेकिन यकीन मान 
जब तक रहेगा जहां में
वो कामयाबी तब तक साथ होगी 

लोगों के बेहकावे में मत आना
लोगो का काम है गिराना
बस अपना लक्ष्य तय करना 
और रास्ते पर बिना रुके चलते जाना
 
मेहनत की चिंगारी से जो आग को भड़कता है
नाम उसका जग में रोशन होता है
जो परिश्रम का रास्ता नहीं त्यागता 
सपना उसी का साकार होता है








0 Comments:

My Instagram