Reading
Add Comment
पुराना साल गुजर गया है अब थोड़ा सा पुरानी यादों से तुम भी गुजर जाओ
नया साल है नया मौका है
तो तुम भी एक नया कारवां बना
उसके साथ कहीं दूर निकल जाओ
जो भूल चूक थी उसको भूल, थोड़ा सा
अब तुम भी आगे निकल जाओ
साल बदला और तारीख भी बदली
तो थोड़ा सा अब तुम भी बदल जाओ
निराशाओं को छोड़ और नई आशाओं के साथ
अब तुम भी थोड़ा सा बढ़ जाओ
समय की सुई चल रही है तो उसका हांथ थाम
दो कदम अब तुम भी आगे को चल जाओ
जो होना था हो गया , पलट नहीं सकता
नया साल है नया मौका है
तो कुछ ऐसा कर जिससे इतिहास को
तुम अपने बदल जाओ
दुनिया थम गई थी ,खुद के घर में कैद हो गई थी
अब नए सपनों को ले कर , उसकी सफलता में
जी जान से तुम भी लग जाओ
क्यूंकि नया साल है नया मौका है
तो अपनी ज़िन्दगी को नए सिरे से , तुम फिर से जी जाओ
0 Comments:
Post a Comment