1 min Reading
Add Comment
दिल की गहराइयों में ढूंढ रही हूं कुछ
मन को शांत कर के
मिल जाए सुकून शायद
इसलिए मैं खामोश हूं
कहना बहुत है
पर पता नही किस बात का डर है
शायद समझ जाए कोई खामोशी
इसलिए मैं खामोश हूं
लफ्ज़ हो गए हैं गुम
और आंखों में पानी है
छलक न जाएं कही ये आसूं
इसलिए मैं खामोश हूं
सुकून की तलाश में बहुत दूर निकल आई हूं
रास्ता भी गया है खो
कुछ कर पाना भी मुस्किल है
इसलिए मैं खामोश हूं
मत पूछो हालातों को
बदल गया है सब
बोलने से होगा नही कुछ
इसलिए मैं खामोश हूं
संभाला है खुद को
बड़ी मुश्किल से
टूट न जाए ये सब्र का बांध
इसलिए मैं खामोश हूं
0 Comments:
Post a Comment