1 min Reading
Add Comment
तुम को देखना
तुम्हारी बातों में खोना
हाथ थाम के बैठे रहना
बस यूं ही... अच्छा लगता है
सब कुछ सही है
सब सलीके से है
फिर भी बहाने से तुम्हारे बालों को ठीक करना
बस यूं ही ..... अच्छा लगता है
उल्टे सीधे मजाक करना
तुम्हे हंसाने का बहाना ढूंढना
तुम्हे मुस्कुराते देखना
बस यूं ही ..... अच्छा लगता है
जब कहते हो सिर्फ 2 ही रोटी खओगे
कही थोड़ी भी भूख बाकी न रह जाए
इस लिए 4 रोटी के बराबर 2 रोटी बनाना
बस यूं ही .... अच्छा लगता है
तुमको परेशान करना
जानते है नही पसंद तुम्हे... फोटोज लेना सबके सामने
लेकिन मुझे सबको दिखाना की हां ये मेरा है
बस यूं ही...अच्छा लगता है
कर लेते है रास्ता पार
फिर भी डर से
तुम्हारा हाथ पकड़ के रास्ता पार करना
बस यूं ही .... अच्छा लगता है
कितना लिखूं और कहां तक लिखूं
शब्द कम पड़ जायेंगे
क्यूंकि बहुत कुछ ऐसा है जो
बस यूं ही .... अच्छा लगता है
0 Comments:
Post a Comment